Skip to main content

02. मनुष्य योनि यानी मुक्ति योनि

चौरासी लाख योनियों के बाद मनुष्य जन्म मिलता है । इन चौरासी लाख योनियों में हमें जलचर, नभचर, थलचर, वनस्पति सब बनना पड़ता है । एक वृक्ष के रूप में 200 से 300 वर्ष एक ही जगह हवा गर्मी तूफान सहते हुए खड़े रहना पड़ता है और 1 दिन की उम्र वाले कीट पतंग भी बनना पड़ता है । चार करोड़ पचास हजार वर्षों तक चौरासी लाख योनियों में भ्रमण करने के बाद प्रभु कृपा करके फिर मनुष्य जन्म देते हैं । मनुष्य जन्म कितना दुर्लभ है इसका हम अंदाजा लगा सकते हैं क्योंकि इसी मनुष्य जन्म में ही भक्ति के जरिए प्रभु प्राप्ति संभव है जो अन्य किसी भी योनि में संभव नहीं है ।

एक संत एक उदाहरण देते थे कि एक बड़ा गोलाकार कमरा है जिसमें बस बाहर निकलने का एक दरवाजा है । उस कमरे में रोशनी नहीं है और एक अंधे आदमी को उसमें छोड़ दिया गया है । अंधा आदमी एक हाथ से गोलाकार दीवार को टटोलता हुआ दरवाजा ढूँढ़ता है । जैसे ही दरवाजा आने वाला होता है उसे पीठ में जोरदार खुजली आ जाती है और वह हाथ जो दीवार पर लगा था उसे वह पीठ में खुजली करने के लिए ले जाता है । इस तरह वह दरवाजा चूक जाता है और आगे बढ़ जाता है । संत कहते हैं कि यह दरवाजा मुक्ति का दरवाजा है जो मनुष्य जन्म में ही हमें मिलता है और हमें संसार की खुजली आती है और हम भी उस अंधे आदमी की तरह मुक्ति द्वार चूक जाते हैं । फिर जैसे उस अंधे आदमी को कमरे का पूरा चक्कर लगाना पड़ता है हमें भी चौरासी लाख योनियों का पूरा चक्कर लगाना पड़ता है । हम प्रभु की तरह सनातन हैं और न जाने कितनी बार हमने चौरासी लाख योनियों में भ्रमण किया है फिर मनुष्य जन्म पाया है पर उसका मुक्ति के लिए उपयोग नहीं कर पाए । यह कितना बड़ा दुर्भाग्य है ।

Popular Posts

01. प्रभु के दो बड़े प्रण

प्रभु ने श्रीमद् भगवद् गीताजी में अपने आश्रित का योगक्षेम वहन करने का प्रण लिया है । योगक्षेम दो शब्दों से बना है योग एवं क्षेम । योग का यहाँ अर्थ है कि प्रभु कहते हैं कि उनकी शरण ग्रहण करने वाले को जिस भी चीज की जब भी जरूरत होगी प्रभु उसे उपलब्ध करवाएंगे । क्षेम का अर्थ है कि प्रभु कहते हैं कि उसकी शरण ग्रहण करने वाले के पास जो भी है प्रभु उसकी रक्षा करेंगे । यह दोनों कितने विलक्षण प्रभु के प्रण हैं कि जब भी जिस भी चीज की उसे जरूरत होगी वह प्रभु पहुँचाएंगे और जो उसके पास है प्रभु उसकी रक्षा करेंगे । एक संत एक तीर्थ में रहने वाले पंडितजी की एक सत्य कथा सुनाते थे । एक पंडितजी नियमित रूप से मंदिर में श्रीमद् भगवद् गीताजी का पाठ करते थे और जो भी चढ़ावा आ जाता था उससे अपना घर चलाते थे । एक बार ऐसा हुआ कि तीन दिन तक कोई चढ़ावा नहीं आया और घर का चूल्हा बंद हो गया । उनकी पत्नी जो उनके जैसे श्रद्धावाली नहीं थी वह बिगड़ गई कि आपके प्रभु ऐसा योगक्षेम वहन करते हैं । पंडितजी को भी पत्नी की बात सुनकर उस समय गुस्सा आ गया और वे रात को मंदिर गए और श्रीमद् भगवद् गीताजी में लिखे योगक्षेम शब्द को ...

04. प्रभु की सेवा

हमारे घर के मंदिर में प्रभु का विग्रह होता है और हम उसकी सेवा करते हैं । सेवा करते - करते कभी हमें अपनी सेवा पर अभिमान आ जाए या लगे कि हम कितनी उत्कृष्ट सेवा कर रहे हैं तो प्रभु उस सेवा को स्वीकार नहीं करते । ऐसा नहीं हो इसलिए एक संत एक प्रसंग सुनाते थे । इस प्रसंग को बीच-बीच में पढ़ते रहना चाहिए । यह प्रसंग प्रभु श्री कृष्णजी और भगवती यशोदा माता के संदर्भ में है । श्री नंद बाबा के पास नौ लाख गौ - माताएं थी । इसमें से श्रेष्ठ नस्ल की एक लाख गौ - माताओं को उन्होंने प्रभु के लिए रखा था यानी   उनका दूध अन्य कोई काम   में नहीं लिया जाता था । एक लाख गौ - माताओं का दूध दस हजार गौ - माताओं को पिलाया जाता था । दस हजार गौ - माताओं का दूध एक हजार गौ - माताओं को पिलाया जाता था । एक हजार गौ - माताओं का दूध सौ गौ - माताओं को पिलाया जाता था । सौ गौ - माताओं का दूध दस गौ - माताओं को पिलाया जाता था । दस गौ - माताओं का दूध एक गौ - माता को पिलाया जाता था इन एक गौ - माता को पद्मगंधा गौ - माता कहा जाता था । इन पद्मगंधा गौ - माता का दूध प्रभु को पिलाने के लिए, दही, छाछ, मक्खन के लिए उपयोग में लि...

20. हर जगह प्रभु को साथ रखें

एक आदत बना लें कि जब भी घर से निकलें तो मन में कहें कि प्रभु साथ चलें और मार्गदर्शन करें ताकि मैं कोई गलती न कर बैठूं । घर में रहें तो प्रभु की  मनोमय (मन में बनाई गई प्रभु की प्रतिमा)  प्रतिमा अपने कार्यस्थल में लगा कर रखें और बीच-बीच में कार्य करते-करते प्रभु को देखें और बात करें कि मैं सही कार्य कर रहा हूँ की नहीं । पांडवों ने प्रभु श्री कृष्णजी को सदैव अपने साथ रखा और प्रभु ने पग-पग पर उनकी रक्षा की ।   सौ कौरव मारे गए पर पांचो पांडव प्रभु कृपा से बच गए । भगवती कुंतीजी , जो पांडवों की माता थी , उन्होंने प्रभु का एहसान मानते हुए सारे प्रसंग गिनाए जब प्रभु ने साक्षात रूप से पांडवों के प्राणों की रक्षा की । इतना बड़ा युद्ध , अपने से विशाल सेना और अनेक महारथियों के होने के बाद भी प्रभु के कारण पांडवों को विजयश्री मिली , वो भी प्रभु के बिना शस्त्र उठाए । पर पांडव एक जगह प्रभु को बिना लिए और प्रभु को बिना पूछे गए और फंस गए । यह प्रसंग था जुए के न्‍योते का जो उनके ताऊजी धृतराष्ट्र ने भिजवाया था । अगर वे प्रभु से पूछते तो प्रभु मना कर देते कि नहीं जाना है । अगर पांडव दुह...