हमारे मन को बचपन से ही प्रभु भक्ति के लिए
तैयार करना चाहिए । भक्ति प्रभु को पाने का और मानव जीवन को सफल बनाने का सबसे
सटीक और सबसे सरल साधन है । जब हम बचपन में श्री प्रह्लादजी,
श्री ध्रुवजी के श्री चरित्र से अपने मन को प्रभावित करते हैं तो मन भी उनका
अनुसरण करने को तैयार होने लगता है । पर हमारा दुर्भाग्य है कि हम बचपन में श्री प्रह्लादजी, श्री ध्रुवजी को अपना आदर्श नहीं बना कर बचपन में क्रिकेटर और फिल्म
स्टार को अपना आदर्श बनाते हैं ।
जैसे रास्ते पर चलने वाला कुत्ता फालतू होता है और घर में पला हुआ कुत्ता पालतू होता है । फालतू
कुत्ते को कोई भी मार सकता है पर पालतू कुत्ते को मारते ही उसका मालिक उसे बचाने आ
जाता है । वैसे ही अगर हम प्रभु से नहीं जुड़े तो हम फालतू हैं और भक्ति से प्रभु
से जुड़े हैं तो हम प्रभु के पालतू हैं । फिर कोई भी हमें कष्ट देता है तो प्रभु
की शक्ति हमारे बचाव में तत्काल आ जाती है । जैसे पालतू कुत्ते को समझदारी से
सिखाया जाता है कि दरवाजे पर आवाज आते ही उसे भौंक कर सबको सतर्क करना है और भी आजकल ट्रेनर बहुत सारे काम
एक पालतू कुत्ते को सिखाते हैं और वह पालतू कुत्ता सीख भी जाता है । वैसे ही बचपन
से हमें हमारे बाल मन को प्रभु की भक्ति करना सिखाना चाहिए तो वह युवावस्था तक
भक्ति में रमना सीख जाएगा । युवावस्था भक्ति करने की सबसे उत्तम अवस्था है क्योंकि
हमारा शरीर और मस्तिष्क हमारा सहयोग करते हैं । बुढ़ापे में हमारा मस्तिक और हमारा
शरीर हमारा सहयोग नहीं करते और हमें वेदना देते हैं जिस कारण हम भक्ति नहीं कर
पाते । इसलिए बचपन से प्रभु की भक्ति की तैयारी करना श्रेयस्कर है और सभी को अपने मानव जीवन के सफल उपयोग के लिए ऐसा करना चाहिए ।